आखिर सीएम केजरीवाल क्यों बोले- UP महाराष्ट्र से, महाराष्ट्र ओडिशा से, ओडिशा दिल्ली से लड़ रहा है?
ABP News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्यों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे से प्रतियोगिता करने/ लड़ने के लिए छोड़ दिया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायतें मिल रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि कोविड के टीकों के लिए राज्यों के, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे से झगड़ने और प्रतियोगिता करने से भारत की छवि 'खराब' होती है. उन्होंने कहा कि केंद्र को राज्यों की तरफ से टीकों की खरीद करनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “भारतीय राज्यों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे से प्रतियोगिता करने/ लड़ने के लिए छोड़ दिया गया है. उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र से, महाराष्ट्र ओडिशा से, ओडिशा दिल्ली से लड़ रहा है. भारत कहां है? भारत की कितनी खराब छवि बनती है. भारत को एक देश के तौर पर सभी भारतीय राज्यों की तरफ से टीकों की खरीद करनी चाहिए.”More Related News