![आखिर क्यों ट्विटर ने ब्लू टिक देने से मना कर दिया है, जानिए क्या है मामला?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/30/835506-twitter.jpg)
आखिर क्यों ट्विटर ने ब्लू टिक देने से मना कर दिया है, जानिए क्या है मामला?
Zee News
ट्विटर ने बीते हफ्ते ही ब्लू टिक देने के लिए रिक्वेस्ट स्वीकार करना शुरू की थी. साल 2017 में यह सुविधा बंद कर दी गई थी.
नई दिल्ली: एक लंबे समय के बाद ट्विटर ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर ब्लू टिक देने की प्रक्रिया शुरू की थी. We’re rolling in verification requests. So we gotta hit pause on accepting any more for now while we review the ones that have been submitted. साल 2017 में इस प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई थी. यूजर्स की मांग को देखते हुए ट्विटर ने बीते हफ्ते में इस सर्विस को फिर शुरू किया था. We’ll reopen requests soon! (we pinky swear)More Related News