
आखिर क्या है GB WhatsApp? डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा काफी नुकसान
Zee News
इन दिनों GB WhatsApp के बारे में काफी सनने को मिल रहा है. आखिर क्या है ये GB WhatsApp?
नई दिल्ली: इन दिनों GB WhatsApp के बारे में काफी सनने को मिल रहा है. आखिर क्या है ये GB WhatsApp? सुनने में आ रहा है ये काफी खतरनार है, आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है GB WhatsApp और आपको किस तरह से पहुंचा सकता है नुकसान. जानें GB WhatsApp को यह WhatsApp की क्लोन है या यूं भी कहा जा सकता है कि यह इसका फोर्क्ड वर्जन है. यहां पर यूजर्स वैसे ही चैटिंग, कॉलिंग आदि कर सकते हैं जैसे वो WhatsApp में करते हैं. GB WhatsApp यूजर्स को कस्टमाइजेशन की सुविधा भी देती है. इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसके इस्तेमाल को और आसान बना देते हैं. यह ऐप यूजर्स की निजी डिटेल्स के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. जानते हैं कि GB WhatsApp के नुकसान क्या हैं.More Related News