आखिरी समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के ये है तरीके, अच्छे मार्क्स लाने के लिए भी हैं खास टिप्स
ABP News
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें वह अपनाकर बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.
10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम कुछ राज्यों में शुरू हो चुके हैं और कुछ में शुरू होने वाले हैं. ऐसे में छात्रों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं कि वे कैसे बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर उनमें बेहतर मार्क्स लाएं. बोर्ड की परीक्षा का समय नजदीक आते-आते छात्र-छात्राओं का तनाव भी बढ़ने लग जाता है. अगर आप भी उनमें से एक छात्र है जो इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां जानिए परीक्षा की तैयारी करने के कुछ खास टिप्स. आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा और सामान्य परीक्षा की तैयारी करने के तरीके में फर्क होता है.
एक्सपर्ट का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी का अलग पैटर्न होना चाहिए. बोर्ड परीक्षा में पढ़ाई करने का स्कोप अन्य से ज्यादा होता है. वहीं बाकी कक्षाओं की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सिर्फ उन्हीं किताबों से पढ़ना होता है, जो स्कूलों में पढ़ाई जाती हैं. शुरुआत से ही छात्र की कंडीशनिंग कुछ हिसाब से की जाती है कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नाम से ही डर लगने लग जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि छात्रों किसी भी प्रकार के मानसिक प्रेशर को लेकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं करनी चाहिए. बच्चों के अभिभावक भी उनका हौसला बढ़ाएं.