आखिरी घंटे में टूटा शेयर बाजार, ऊपरी स्तरों से Sensex 1000 अंक टूटकर बंद
Zee News
Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली है. पूरे दिन अच्छी बढ़त पर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आखिरी घंटे में मुनाफावसूली का शिकार हो गए. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 1000 प्वॉइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ.
मुंबई: Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली है. पूरे दिन अच्छी बढ़त पर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आखिरी घंटे में मुनाफावसूली का शिकार हो गए. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 1000 प्वॉइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 487 अंक की गिरावट के साथ 50792 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 144 प्वॉइंट की गिरावट के साथ 15030 पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स 51600 के ऊपर खुला था. दोपहर बाद इसमें मुनाफावसूली दिखना शुरू हुई. आखिरी एक घंटे में सेंसेक्स 51,600 का लेवल तोड़कर 50,538 के निचले स्तर तक फिसल गया. सेंसेक्स 8 मार्च के बाद 51 हजार के नीचे बंद हुआ है. निफ्टी 15,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. हालांकि इंट्रा डे में निफ्टी ने 15,000 के नीचे गोता लगाया था.More Related News