
आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, फिर इस बल्लेबाज ने किया करिश्मा, 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत- Video
NDTV India
आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी
क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज द्वारा 6 गेंद पर 6 छक्के लगाना किसी के लिए भी सपने के सच होने जैसा होता है. चाहे वो लोकल क्रिकेट हो या फिर क्लब क्रिकेट, 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर 36 रन बनाना अपने आप में एक बड़ी बात होती है. लेकिन यदि आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 35 रन की दरकार हो और बल्लेबाज आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमा दे तो यह परफॉर्मेंस अपने-आप में एक यादगार परफॉर्मेंस बन जाएगा. आपको बता दें कि ऐसा ही कारनामा क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला है. एक टी-20 मैच में टीम को जीत के लिए आखिरी ओर में 35 रन चाहिए थे तो आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.More Related News