
आखिरकार Pankaj Tripathi को मिल गया काम कहा, अगले सितंबर तक मेरे पास एक दिन भी नहीं है खाली
ABP News
पंकज त्रिपाठी, जो फिल्म '83' में साल1983 विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेज़र की भूमिका निभा रहे हैं. उनका कहना है कि शुक्र है, अब उनके पास आने वाली फिल्मों की कोई कमी नहीं है.
Pankaj Tripathi on finally getting work: एक समय था जब पंकज त्रिपाठी मुंबई के अंधेरी इलाके में घूमते थे और एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो में जाकर काम मांगते थे. लेकिन आज, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया जिसका सपना एक्टर बनने के लिए आया हर कलाकार देखता है. अभिनेता को फिल्म उद्योग में अपना स्थान मिल गया है और उन्हें आज उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं की पेशकश की जा रही है. उनका शेड्यूल इतना पैक्ड है कि उनका आज का कैलेंडर 2022 के अंत तक बुक है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपनी आने वाली फिल्म '83' के बारे में बात की और आने वाली फिल्मों के बारे में भी.
A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)