
आखिरकार हसी को मिली बड़ी राहत, निगेटिव रिपोर्ट के साथ रविवार को ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे
NDTV India
हसी का इससे पिछला टेस्ट पॉजिटिव आया था. अब जहां बालाजी चेन्नई स्थिति अपने घर लौट गए हैं, तो वहीं हसी रविवार को ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे. हसी से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने कहा कि यह हसी के लिए बहुत ही राहत की बात होगी. कम से कम अब वह सीधे अपने घर पहुंच सकेंगे.
पिछले कई दिनों से चेन्नई में फंसे सीएसके के बैटिंग कोच और पूर्व दिग्गज माइकल हसी (Michael Hussey) पर ईश्वर की कृपा आखिरका हो ही गयी. हसी और बॉलिंग कोच एल बालाजी का हालिया कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. ये दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPP 2021) के बाद से पिछले दस दिनों चेन्नई में क्वारंटीन थे. हसी का इससे पिछला टेस्ट पॉजिटिव आया था. अब जहां बालाजी चेन्नई स्थिति अपने घर लौट गए हैं, तो वहीं हसी रविवार को ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे.More Related News