
आखिरकार युवराज का सालों का दर्द बाहर आया, बोले-अब तो यह अगले जन्म में होगा
NDTV India
कभी-कभी कोई शख्स अपने करियर में सफल होकर भी सफल नहीं होता! और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बारे में यह साफ तौर पर कहा जा सकता है. सफलता मिली, तो बीमारी ने बुरी तरह से तोड़ दिया. नतीजा यह रहा कि जो ऊंचाई युवी को मिलनी चाहिए थी, वह उनके नसीब में नहीं आयी.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल रहे पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का सालों से सीने में छिपा दर्द एक बार फिर से सामने आया है. और उन्होंने उस समय के मैनेजमेंट पर अपना गुस्सा उतारा है. युवराज का कहना है कि उस समय उनकी अनदेखी की गयी और उन्हें टेस्ट मैच खेलने के ज्यादा अवसर नहीं मिले. याद दिला दे कि जहां युवराज ने अपने करियर मे 304 वनडे मुकाबले खेले, तो वहीं वह सिर्फ 40 ही टेस्ट मैच खेल सके और गाहे-बेगाहे समीक्षक इस बात पर अफसोस जताते हैं.More Related News