आखिरकार खत्म हुई रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र पर 5 साल की लंबी मेहनत, गंगा घाट पर इस अंदाज में दिखे दोनों
ABP News
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे. इस फिल्म से जुड़े कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. अब एक बार फिर फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई है.
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे. इस फिल्म से जुड़े कई पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं. अब एक बार फिर फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, फिल्म ब्रह्मास्त्र के पैचवर्क के लिए पिछले दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वाराणसी पहुंचे थे.
फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में स्टार कास्ट का यह शहर में तीसरा दौरा था, जहां इन पर फिल्माए जाने वाले गाने कुछ हिस्सों की शूटिंग बाकी थी. वहीं अब आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शूटिंग रैप-अप होने की जानकारी दी है. उन्होंने तीन झलकें दिखाई हैं जिनमें वह और रणबीर वाराणसी में मंदिर के पास खड़े नजर आ रहे हैं.