आकाश चोपड़ा ने टी20 टीम में न चुने जाने के बाद इस बल्लेबाज के करियर पर उठाया सवाल
NDTV India
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ घोषित टीम में तीन नए चेहरे राहुल तेवतिया, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी20 टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), मनीष पांडे (Manish Pandey) और विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह नहीं मिल सकी. वहीं, प्रबल दावेदार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में भी सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें क्यों जगह नहीं दी गयी.
इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को घोषित हुयी भारतीय टीम में तीन नए चेहरे पहली बार शामिल हुए, तो कुछ चेहरों को बाहर कर दिया गया. ऐसा इस साल के आखिरी में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के कारण किया जा रहा है, जिससे सभी दावेदार खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका देकर उन्हें परखा जा सके, लेकिन पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बाहर किए गए खिलाड़ियों में से एक के करियर पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ घोषित टीम में तीन नए चेहरे राहुल तेवतिया, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी20 टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), मनीष पांडे (Manish Pandey) और विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह नहीं मिल सकी. वहीं, प्रबल दावेदार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में भी सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें क्यों जगह नहीं दी गयी.More Related News