आउटसाइडर्स को लेकर Sonakshi Sinha के बेबाक बोल, ‘Star Kids पर बहस बेकार, फिल्मों से निकाले जाने पर रोने नहीं लगते’
ABP News
सोनाक्षी सिहा (Sonakshi Sinha) ने साफ- साफ लफ्ज़ों में दो टूक कहा है कि स्टार किड्स पर बहस बेकार है. उनके मुताबिक स्टार किड्स को भी फिल्मों में रिजेक्शन झेलना पड़ता है.
Sonakshi Sinha defends Star Kids: स्टार किड्स (Star Kids) को लेकर बहस आम बात है. अक्सर कहा जाता है कि स्टार किड्स को सब कुछ चांदी की चम्मच में मिलता है और इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को रिजेक्शन से लेकर सब कुछ झेलना पड़ता है. लेकिन क्या ये वाकई सही बात हैं? हम इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है लिहाजा हम ये बात पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते लेकिन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) एक्ट्रेस हैं और उन्होंने बॉलीवुड को बचपन से ही करीब से देखा है. अब उन्होंने इस मुद्दे को हवा दे दी है. इंटरव्यू में उनसे चंद सवालात क्या किए गए उन्होंने स्टार किड्स के दुखड़े ही गिना दिए ना केवल दुखड़े बल्कि बातों ही बातों में आउटसाइडर्स पर निशाना भी साध दिया है.
स्टार किड्स को भी झेलना पड़ता है रिजेक्शन – सोनाक्षीसोनाक्षी सिहा ने साफ - साफ लफ्ज़ों में दो टूक कहा है कि स्टार किड्स पर बहस बेकार है. उनके मुताबिक स्टार किड्स को भी फिल्मों में रिजेक्शन झेलना पड़ता है. उन्हें भी फिल्मों से निकाला जाता है लेकिन वो किसी के पास रोने नहीं जाते. ये सभी के साथ होता है बस इससे निपटना आना चाहिए. उन्होंने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा का हवाला भी दिया और बताया कि उनके पिता स्टार किड्स नहीं थे और उन्हें भी कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा और वो स्टार किड हैं फिर भी फिल्मों से हाथ धो चुके हैं. ये नौकरी का एक हिस्सा है.