![आईसीसी बहुत ही बेसब्री से कर रही बीसीसीआई के इस बहुत ही अहम फैसले का इंतजार](https://c.ndtvimg.com/2021-05/oo1qptus_bcci-logo_625x300_24_May_21.jpg)
आईसीसी बहुत ही बेसब्री से कर रही बीसीसीआई के इस बहुत ही अहम फैसले का इंतजार
NDTV India
अलार्डिस ने कहा, ‘बजट और अन्य मुद्दे भी हैं. इस समय मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता कि फैसला महीने के अंत में किया जाएगा.’ अलार्डिस ने आश्वासन दिया कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होता है तो ऐसा सभी सदस्य देशों को भरोसे में लेने के बाद किया जाएगा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण यात्रा पाबंदियों ने ‘जटिलताओं की परत' पैदा की है और आईसीसी को भारत के टी20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अंतिम फैसले का इंतजार है. बीसीसीआई ने भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है या नहीं इसे लेकर फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय मांगा है. भारत में अक्टूबर-नवंबर के दौरान कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल विकल्प के रूप में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान को रखा गया है.More Related News