आईसीसी ने श्रीलंकाई पूर्व बल्लेबाज अविष्का गुणवर्धने को भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त किया
NDTV India
पंचाट ने श्रीलंका के ही नुवान जोयसा के खिलाफ एक आरोप (2.4.6) को बरकरार रखा लेकिन अन्य तीन आरोपों को खारिज कर दिया. आईसीसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ इस मामले में विस्तृत फैसला इससे जुड़ी पार्टियों को उचित समय पर भेज दिया जाएगा और इसके खिलाफ अपील की जा सकती है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के स्वतंत्र भ्रष्टाचार-रोधी पंचाट ने सोमवार को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी अविष्का गुणवर्धने (Avishka Gunawardhne) पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त कर दिया, जिससे उन्हें तत्काल प्रभाव से क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति मिल गयी. गुणवर्धने पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार के दो आरोप लगे थे.More Related News