
आईसीसी का आधिकारिक ऐलान, टी20 विश्व कप यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आयोजित होगा
NDTV India
T20 World Cup: इस साल कुछ महीने पहले माहौल सामान्य होने लगा, तो बीसीसीआई और करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों यह सपना देखने लगे थे कि एक बार उन्हें अपनी जमीं पर टीम विराट को विश्व कप जीतते हुए देखने का मौका मिलेगा, लेकिन भारत में कोविड की दूसरी लहर ने फिर से इस सपने को चोट पहुंचा दी.
एक दिन पहले भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Gaunguly) के बयान के बाद आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि पहले भारत में इस साल के आखिर में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में आयोजित किया जाएगा. लेकिन इसी के साथ ही आईसीसी ने साफ कर दिया है कि मेजबानी अधिकार बीसीसीआई के पास ही रहेंगे. टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा. बता दें कि मूल कार्यक्रम के अनुसार यह प्रतियोगिता पिछले साल ही भारत में होनी थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण यह स्थगित हो गयी थी. इस साल कुछ महीने पहले माहौल सामान्य होने लगा, तो बीसीसीआई और करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों यह सपना देखने लगे थे कि एक बार उन्हें अपनी जमीं पर टीम विराट को विश्व कप जीतते हुए देखने का मौका मिलेगा, लेकिन भारत में कोविड की दूसरी लहर ने फिर से इस सपने को चोट पहुंचा दी. नए हालात में केस कम होने शुरू हुए, तो आईसीसी (ICC) ने भारत को आखिरी जवाब देने के लिए 28 जून का समय दिया था. लेकिन विचार-विमर्श के बाद बीसीसीआई अधिकारियों ने पाया कि विश्व कप का आयोजन भारत में संभव नहीं और इसकी सोचना बोर्ड ने एक दिन पहले आईसीसी को दे दी. और आज आईसीसी ने आधिकारिक तौर इस विश्व कप के आयोजन स्थल का ऐलान कर दिया.More Related News