आईपीएल 2022- RRvsGT: पहले बल्ले फिर गेंद से छाए पंड्या, इन छह खिलाड़ियों ने छोड़ी मैच पर अपनी छाप
BBC
रोमांच और उठापटक से भरे वर्चस्व की लड़ाई वाले आईपीएल के इस मुक़ाबले में हार्दिक पंड्या ने मारी बाज़ी. टीम के साथ कुछ देर के लिए ख़ुद भी बने नंबर-1.
क्रिकेट में जब किसी टीम के बल्लेबाज़ी की शुरुआत अच्छी न हो और आपके इन फॉर्म बल्लेबाज़ तेज़ी से आउट हो कर पवेलियन लौट रहे हों तो जानकार कहते हैं कि पिच पर टिककर खेलने के साथ कमज़ोर गेंदों पर रन बटोरने से एक बड़ा और सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जा सकता है.
कुछ ऐसा ही गुजरात और राजस्थान के बीच गुरुवार को हुए मुक़ाबले में देखने को मिला. गुजरात टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी कर रहा था. उसके दो विकेट महज 15 रन बनने तक आउट हो गए थे.
ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या पिच पर आए. दूसरी तरफ इन फ़ॉर्म बल्लेबाज़ शुभमन गिल थे. लगा कि दोनों टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा देंगे. लेकिन 53 के स्कोर पर शुभमन आउट हो गए.
यहां से कमान हार्दिक ने संभाली और अंत तक आउट हुए बग़ैर बेशकीमती 87 रन बनाए. चार छक्के और 8 चौके की इस पारी के दौरान हार्दिक ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर के रूप में ऑरेंज कैप भी हासिल किया. हालांकि यह कैप हार्दिक के सिर पर महज कुछ ही देर तक टिक सकी, जॉस बटलर ने अपनी तूफ़ानी पारी के दौरान एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया.
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल क्रिकेट में पहली बार लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं.