
आईपीएल 2021: SRHvsDC- विलियम्सन की रोमांचक पारी से मैच टाई, सुपर ओवर में पंत ने बाजी मारी
BBC
पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, शिखर धवन की पारियों से दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए.
टीम में आते ही केन विलियम्सन ने नपे तुले 66 रन की नाबाद पारी खेली और लगातार तीन हार के बाद दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच टाई कराया. लेकिन सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हरा कर टूर्नामेंट में चौथा मैच जीत लिया. दिल्ली के 159 रन के जवाब में हैदराबाद ने भी 20 ओवरों के बाद इतने ही रन बनाए. केन विलियम्सन ने बेहद रोमांचक पारी खेली और एक छोर से टिके रहे. उन्होंने अंत तक आउट हुए बगैर 51 गेंदों पर 66 रन बनाए तो जगदीशा सुचित्र ने केवल छह गेंद पर 15 रन बना डाले. सुपर ओवर में पहले हैदराबाद की तरफ से डेविड वार्नर और केन विलियम्सन खेलने उतरे. वहीं दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने यह ओवर किया. पहली गेंद डॉट रही, दूसरी पर वार्नर ने केवल एक रन लिया. तीसरी पर विलियम्सन ने चौका जड़ा. चौथी गेंद डॉट रही. पाँचवी पर एक रन बाई से बने तो आखिरी गेंद पर दो रन के लिए दोनों बल्लेबाज़ दौड़े लेकिन बाद में हैदराबाद का एक रन काट लिया गया क्योंकि वार्नर ने शॉर्ट रन लिया था. कुल मिलाकर हैदराबाद ने सुपर ओवर में सात रन बनाए.More Related News