
आईपीएल 2021: SRHvPBKS- सनराइज़र्स हैदराबाद की पंजाब किंग्स पर धमाकेदार जीत, बेयरेस्टो ने बरसाए रन
BBC
आईपीएल-14 के 14वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हराया. टूर्नामेंट में पहली जीत.
सनराइज़र्स हैदराबाद ने आख़िरकार आईपीएल-14 में जीत का खाता खोल ही लिया. गेंदबाज़ों के कमाल के बाद जॉनी बेयरेस्टो और कप्तान डेविड वॉर्नर ने बल्ले से धमाल किया और हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. बेयरेस्टो ने नाबाद 63 रन और वॉर्नर ने 37 रन बनाए. बेयरेस्टो ने अपनी नाबाद पारी में 56 गेंदों का सामना किया. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जमाए. अपनी इस पारी के लिए वो मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. हैदराबाद को जीत मिली तो आठ गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं. ये आईपीएल-14 में सनराइज़र्स हैदराबाद की पहली जीत है. वहीं पंजाब किंग्स को चार मैचों में तीसरी बार हार का झटका झेलना पड़ा है. लगातार तीन मैच गंवा चुकी हैदराबाद टीम को पंजाब ने जीत के लिए 121 रन की चुनौती दी थी. वॉर्नर और बेयरेस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने हैदराबाद को दमदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 73 रन जोड़े.More Related News