![आईपीएल 2021: RCBvRR देवदत्त की धाकड़ पारी, राजस्थान पर बैंगलोर भारी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/125DA/production/_118162257_e189e1b8-34d5-4899-a264-5475e2a53616.jpg)
आईपीएल 2021: RCBvRR देवदत्त की धाकड़ पारी, राजस्थान पर बैंगलोर भारी
BBC
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया. आईपीएल-14 में लगातार चौथी जीत
देवदत्त पडिक्कल के शतक और कप्तान विराट कोहली की उम्दा हाफ सेंचुरी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार रात राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया. पडिक्कल ने नाबाद 101 और विराट कोहली ने नाबाद 72 रन बनाए. बैंगलोर ने 21 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. ये आईपीएल-14 में बैंगलोर की लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही विराट कोहली की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. वहीं राजस्थान को चार मैचों में तीसरी बार हार का झटका लगा है. बैंगलोर के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य था. पहले ओवर में श्रेयस गोपाल पर छक्का जमाकर रन बनाने की शुरुआत कप्तान विराट कोहली ने की लेकिन जल्दी ही राजस्थान के गेंदबाज़ों को दबाव में लेने की ज़िम्मेदारी पडिक्कल ने थाम ली. दूसरे ओवर में उन्होंने चेतन सकारिया पर चौका जमाया. तीसरे ओवर में उन्होंने गोपाल की गेंदों पर दो चौके जड़े. चौथे ओवर में पडिक्कल ने क्रिस मॉरिस पर दो चौके जमाए. इस ओवर में विराट कोहली ने भी एक चौका जमाया.More Related News