आईपीएल 2021: KKRvPBKS- मॉर्गन ने खेली कप्तानी पारी, कोलकाता की पंजाब पर 5 विकेट से जीत
BBC
आईपीएल 2021 में पंजाब के ख़िलाफ़ कोलकाता के शिवम मावी ने जो शुरुआती दबाव बनाया केएल राहुल की टीम उससे अंत तक उबर नहीं सकी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स से आईपीएल में अपना मुक़ाबला 5 विकेट से जीत लिया है. 124 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई कोलकाता की टीम ने 17वें ओवर में आवश्यक रन बना लिए. कप्तान मॉर्गन अंत तक आउट नहीं हुए और टीम की जीत में बहुमूल्य 47 रन बनाए. कोलकाता की टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो पहले दो ओवरों में उसके दोनों ओपनर्स आउट हो गए. पहले ओवर की चौथी गेंद ऑनरिकेज ने फुल टॉस डाली, नीतीश राणा ने उसे कवर की ओर उठा कर मारा लेकिन शाहरूख़ ख़ान ने कैच लपक लिया. अगली ओवर की पाँचवी गेंद पर शमी ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.More Related News