
आईपीएल 2021: CSKvPBKS- चाहर वार से नहीं संभले राहुल के किंग्स, चेन्नई की हुई पहली जीत
BBC
दीपक चाहर के रिकॉर्ड प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में पहली जीत दर्ज़ की. यह चेन्नई के लिए धोनी का 200वाँ मैच भी था.
आईपीएल 2021 में शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 106 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज़ की. चेन्नई की इस कामयाबी में जहाँ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने चार विकेट झटके और पंजाब के टॉप ऑर्डर को पवेलियन लौटा कर बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया, वहीं फाफ डू प्लेसिस और मोइन अली ने अर्धशतकीय साझेदारी निभा कर जीत को सुनिश्चित किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पहले चार ओवरों में 22 रन बनने तक चेन्नई का कोई विकेट नहीं गिरा तो पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पांचवा ओवर करने के लिए गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई. उन्होंने कप्तान का फ़ैसला सही साबित करते हुए इस ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को पहला झटका दे दिया. अर्शदीप की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा के हाथों डीप मिड विकेट पर लपके गए. गायकवाड ने पाँच रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके बाद पंजाब के गेंदबाज़ चेन्नई के बल्लेबाज़ों पर कोई ख़ास असर नहीं छोड़ सके और दूसरे विकेट के लिए फाफ डू प्लेसिस और मोइन अली ने चेन्नई के लिए 66 रन जोड़ दिए. 13वें ओवर में 90 के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट मोइन अली के रूप में गिरा. अली ने आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 46 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया.More Related News