
आईपीएल 2021: सुपर संडे, डिविलियर्स का मेगा शो, सिराज-रसेल का हिसाब, कोहली की हैट्रिक और शिखर पर ऑरेंज कैप
BBC
आईपीएल का सुपर संडे मैक्सवेल, डिविलियर्स, शिखर धवन की आतिशी पारियों का गवाह बना तो मोहम्मद सिराज ने आंद्रे रसेल से अपना पुराना हिसाब चुकता किया.
आईपीएल का सुपर संडे क्रिकेट के धुरंधरों की आतिशी पारियों का गवाह बना. पहले ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इनिंग्स में जलवा बिखेरा फिर एबी डिविलियर्स और आंद्रे रसेल का बल्ला बोला और जब मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल ने रनों का पहाड़ खड़ा किया तो शिखर धवन ने अकेले ही उसे बौना साबित कर दिया. रविवार को दो मैच खेले गए. पहला आरसीबी और केकेआर के बीच. विराट आउट हो कर पवेलियन लौट चुके थे. दूसरा ओवर ख़त्म हुआ तो दो खिलाड़ी आउट हो चुके थे. यहाँ से क्रिकेट के दो जीनियस ने न केवल पारी संभाली बल्कि वैसा प्रदर्शन किया जिसके लिए क्रिकेट जगत में इनकी धूम है. दो विकेट गिरने के बाद अगले कुछ ओवरों में तो मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा और वो मौका देख कर चौके लगाते रहे. लेकिन छठे ओवर से मैक्सवेल अपने नाम के अनुरूप खेलने लगे. दो चौके और एक छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल के साथ वे रन गति को लगातार 8 और 9 के बीच बरकरार रख रहे थे. मैच के बाद सहवाग लिखे, "अपनी क्षमता के अनुसार खेले मैक्सवेल."More Related News