![आईपीएल 2021: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक आउट, 10 रन पर गिरा पहला विकेट](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/E3E5/production/_118014385_804f5c1c-bee5-4e46-bbc4-67917dde55bd.jpg)
आईपीएल 2021: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक आउट, 10 रन पर गिरा पहला विकेट
BBC
आईपीएल 2021 में मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन के बीच मैच खेला जा रहा है.
आईपीएल 2021 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन के बीच मुक़ाबला खेला जा रहा है. टॉस जीत कर केकेआर ने मुंबई को पहले बैटिंग के लिए उतारा. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डी कॉक ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत की. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद टर्बनेटर हरभजन सिंह के हाथों में डाला. भज्जी ने पहले ओवर में केवल तीन रन खर्चे. मैच के दूसरे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिया. डी कॉक ने केवल दो रनों का योगदान दिया. पहला विकेट गिरने तक मुंबई इंडियंस ने 10 रन बनाए थे. इसके बाद पिच पर आए सूर्य कुमार यादव और उन्होंने हरभजन सिंह के (मैच के तीसरे) ओवर में तीन चौके लगाए. यह इस टूर्नामेंट का 5वाँ मुक़ाबला है. इस सीजन में दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच है. जहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मुक़ाबले में चेन्नई पर जीत हासिल की थी, वहीं मुंबई टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में बैंगलोर से हार गई थी. हालाँकि आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के सफ़र पर नज़र डालें तो कोलकाता के ख़िलाफ़ मुंबई का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है.More Related News