
आईपीएल 2021: बड़े मियां मॉर्गन, छोटे मियां कृष्णा-राहुल-शिवम के क्या कहने
BBC
चेन्नई से मुंबई होती हुई जब मॉर्गन की टीम अहमदाबाद पहुँची तो उसकी रंगत अलग दिख रही थी. लेकिन पैट कमिंस ने जो किया वो सबको याद रहेगा.
ये वो केकेआर नहीं, जो लगातार चार मैच हार चुकी थी. ये वो केकेआर नहीं, जो मौके गंवा रही थी. ये वो केकेआर नहीं, जिसका कप्तान ही गोते खा रहा था. पलटन वही, लेकिन मैदान बदला तो मिजाज भी बदल गया. चेन्नई, मुंबई होती हुई जब कोलकाता की टीम अहमदाबाद पहुँची तो उसकी रंगत अलग दिख रही थी.More Related News