
आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू सैमसन देखो ये हैं क्रिस मॉरिस!
BBC
क्रिस मॉरिस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-14 में पहली जीत दिलाई और फैन्स को याद आ गई संजू सैमसन की 'ग़लती'.
मुक़ाबला विरोधी से और सबक अपनी टीम के कप्तान को. राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने दिल्ली कैपिटल्स पर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाकर कुछ ऐसा ही किया. राजस्थान रॉयल्स का पिछला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ था और उस मैच में जब जीत 'एक शॉट' की दूरी पर थी तब मॉरिस स्ट्राइक लेने को बेताब थे लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने एक रन लेने से इनकार कर दिया और मैच राजस्थान के हाथ से फ़िसल गया. मॉरिस को कसक मिटाने का मौका दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मिला. वो भी तब जब जीत दूर की कौड़ी दिख रही थी. कप्तान की प्रार्थना कुबूलMore Related News