![आईपीएल 2021: गेल, राहुल के रनों की बौछार, पंजाब की मुंबई पर 9 विकेट से जीत](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1799B/production/_118176669_f5639c69-200f-4311-842a-87b3cddf068b.jpg)
आईपीएल 2021: गेल, राहुल के रनों की बौछार, पंजाब की मुंबई पर 9 विकेट से जीत
BBC
आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई में टूर्नामेंट का 17वाँ मैच खेला गया.
कप्तान केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में दूसरी जीत दर्ज़ की है. लगातार तीन हार के बाद पंजाब को यह जीत मिली है. मुंबई के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गेल और राहुल ने 65 गेंदों पर 79 रन की साझेदारी निभाई और पंजाब को आसानी से जीत दिला दी. कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 60 रन बनाए. क्रिस गेल ने बेहद सुस्त शुरुआत के बाद 35 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए. वहीं मयंक अग्रवाल ने 25 रन का योगदान दिया. पंजाब की पारी में एक मात्र विकेट राहुल चाहर ने लिया.More Related News