आईपीएल 2021: आगाज़ आज, कोरोना से बचने की क्या है तैयारी
BBC
आईपीएल का पहला मैच आज चेन्नई में मुंबई और बैंगलोर के बीच होना है. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बचाव की काफ़ी तैयारियाँ की गई हैं.
आईपीएल का 14वाँ सीजन शुक्रवार यानी आज से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेला जाएगा. हालाँकि मौजूदा दौर में कोराना की दूसरी लहर का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है, ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर लगातार संदेह बना हुआ था. टूर्नामेंट के मैच जिन छह शहरों में खेले जाने हैं, उनमें अधिकांश शहर लॉकडाउन जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं. कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ़ भी संक्रमित हुए हैं. लेकिन बीते रविवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भरोसा दिलाया था कि सबकुछ निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा. ऐसे में सवाल यही है कि बीसीसीआई ने आईपीएल आयोजन को सुरक्षित बनाने के लिए क्या-क्या क़दम उठाए हैं, खिलाड़ियों और टीम के सपोर्ट स्टाफ़ की सुरक्षा के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं.More Related News