
आईपीएल में बायो-बबल में हमारे खिलाड़ियों को कोई समस्या नहीं थी, दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान स्मिथ ने कहा
NDTV India
IPL 2021: भारत में अभी प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले आ रहे हैं तथा हर दिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. स्मिथ ने कहा कि महामारी के दौरान जोखिम हमेशा बना रहता है और आयोजकों को दोष नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘कई बार आप जो चाहते हो, वह आप नहीं कर सकते हो. बायो-बबल को कभी पूर्ण सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CA) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में भाग ले रहा उनका कोई भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा तैयार किये गये जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में असुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था. स्मिथ का यह बयान उन भारतीय खिलाड़ियों के उलट है, जिन्होंने बायो-बबल से बाहर आने के बाद कहा था कि संक्रमित निकलने के बाद विदेशी खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा चिंतित और बेचैन थे और तुरंत ही अपने-अपने देश लौटना चाहते थे. बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के बाद आईपीएल को चार मई को स्थगित कर दिया गया था. इस लीग में भाग लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सभी 11 खिलाड़ी जोहानिसबर्ग रवाना हो चुके हैं.More Related News