
आईपीएल: जोस बटलर के धुंआधार 124 रनों की बदौतल राजस्थान ने हैदराबाद को हराया
BBC
राजस्थान ने तीन विकेट खोकर 220 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 124 रन बनाए
आईपीएल के 28वें टी-20 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 55 रनों से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फ़ैसला किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट खोकर 220 रनों का पहाड़ खड़ा किया. टीम के लिए जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 124 रन बनाए. वो मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. इसके बाद आई हैदराबाद की शुरूआत पहले से ही धीमी रही. टीम का कोई भी खिलाड़ी 31 रनों के निजी स्कोर के आगे जा नहीं पाया और टीम ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 165 रन बनाए.More Related News