आईपीएल खेलते क्रिकेटर्स क्या कोरोना को लेकर आँखें बंद रख सकते हैं?
BBC
कई खिलाड़ियों ने आईपीएल छोड़कर जाने का ऐलान किया है, तो कई भारत में कोरोना संकट के बीच आईपीएल कराने को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
भारत में कोरोना की गंभीर स्थिति है. भारत में हर दिन औसतन साढ़े तीन लाख के आसपास संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. ऑक्सीजन और बेड्स की कमी है तो कोरोना की कुछ जीवन रक्षक दवाएँ भी आसानी से उपलब्ध नहीं हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर कई देशों ने भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर दुख जताया है और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. लेकिन भारत में इस विकट परिस्थिति के बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल भी पूछे जा रहे हैं. कई खिलाड़ी भारत में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए स्वदेश रवाना हो चुके हैं. भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने भी आईपीएल से हटने का ऐलान किया और कहा कि उनका परिवार कोरोना से जूझ रहा है और वो इस समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं.More Related News