![आईपीएल क्या कोरोना की दूसरी लहर में 'टाइम बम' है](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/130A3/production/_117878977_1f5a2c85-1be4-490b-9e34-dd8fc51b1b21.jpg)
आईपीएल क्या कोरोना की दूसरी लहर में 'टाइम बम' है
BBC
शुक्रवार से शुरू हो रहे आईपीएल में जिन छह शहरों में मैच होने हैं वहाँ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है और इस बीच क्रिकेट की दुनिया का सबसे रंगारंग टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2021 का शेड्यूल तैयार है. शुक्रवार से आईपीएल का आगाज़ होगा जिसमें आठ टीमें देश भर के अलग-अलग स्टेडियम में 60 मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट का फ़ाइनल 30 मई को खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. ये वो शहर हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. भारत में 1 लाख 65 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है और 1 करोड़ 2 लाख से ज़्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. अप्रैल में औसतन 90 हज़ार नए मामले रोज़ाना सामने आ रहे हैं. इस दूसरी लहर के इतना बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह कड़े नियमों में दी जाने वाली ढील को माना जा रहा है. आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उन्हें पूरा यक़ीन है कि आईपीएल का 14वां संस्करण 'बिना किसी परेशानी' के आयोजित होगा.More Related News