आईपीएलः 90 मिनट में 20 ओवर रोमांच बढ़ाएगा या कप्तानों के होश उड़ाएगा?
BBC
नए नियमों के मुताबिक किसी भी टीम को 20 ओवरों की अपनी पारी महज 90 मिनट में पूरी करनी होगी.
कल्पना कीजिए जब रोबोट क्रिकेट खेल रहे हों और आधुनिक प्रबंधन शैली में कहें तो क्रिकेट को मैनेज भी कर रहे हों, तब क्या कुछ होगा. तब क्या कुछ हो सकता है, इसकी छोटी-सी झलक नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल सीज़न 14 के दौरान देखने को मिल सकती है. इस आईपीएल में कई बदलाव नज़र आएंगे. इस आईपीएल के दौरान कोई गेंदबाज़ जानबूझ कर देरी करता नज़र नहीं आएगा. गेंदबाज़ बार-बार फ़ील्डिंग में बदलाव करने की कोशिश करते नहीं दिखेंगे. सेट हो चुके बल्लेबाज़ों की लय बिगाड़ने के लिए गेंदों के बीच में खेल को धीमा करने की कोशिश नहीं होगी. यही नहीं जब कोई बल्लेबाज़ किसी गेंदबाज़ की धुलाई कर रहा होगा तो भी वह कप्तान और अन्य खिलाड़ियों से ज़्यादा देर तक सलाह मशविरा नहीं कर पाएगा. यह सब महज एक नियम के बदलने से हो रहा है. इस बदलाव से नए दौर का ये क्रिकेट कुछ ऐसा हो जाएगा जहां आठ टीमों के 88 खिलाड़ी रोबोट के भांति नजर आने वाले हैं. आप सोच रहे होंगे कि वह नियम क्या है?More Related News