
आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनियों से कोविड संबंधी और अधिक पोस्ट हटाने के लिए कहा: रिपोर्ट
The Wire
केंद्र की मोदी सरकार के अनुरोध पर ट्विटर पहले ही भारत में ऐसे क़रीब 50 ट्वीट्स पर रोक लगा चुका है, जो कोविड-19 महामारी की स्थिति को संभालने में सरकार के तरीकों की आलोचना कर रहे थे. अब इन ट्वीट्स को भारत में नहीं देखा जा सकता.
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य से लगभग 100 पोस्ट और कुछ सामग्री को हटाने के लिए कहा. उसने आरोप लगाया कि यह कथित रूप से असंबंधित, पुराने और संदर्भित छवियों या दृश्यों से अलग, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पोस्ट और कोविड-19 के बारे में गलत जानकारी से जुड़े थे. सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘जब पूरा देश कोविड-19 महामारी के खिलाफ एक बहादुर लड़ाई लड़ रहा है, तो कुछ लोग दहशत पैदा करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं. मंत्रालय ने इन पोस्टों के कारण महामारी के खिलाफ लड़ाई में रुकावटों और सार्वजनिक व्यवस्था को बढ़ाने से रोकने के लिए इन यूआरएल (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) को हटाने को कहा है.’ यह हालिया बातचीत गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर आधारित था जिसने इन यूआरएल को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बताया है.More Related News