
आईटीआर पर फाइन, सस्ता सिलेंडर सहित आज से हुए ये अहम बदलाव, आप पर होगा सीधा असर
Zee News
बता दें कि आज से आईटीआर भरने पर आपको फाइन देना पड़ेगा. कल यानी 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अभी तक आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाने को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है.
नई दिल्ली. 1 अगस्त यानी आज से ही, देश में कई ऐसे बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा असर हमारे मंथली बजट और खर्चों पर देखने को मिल सकता है. इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर कीमतें, आईटीआर भरने पर फीस, बैंक में चेक से जुड़े नियम और पैसों के लेन देन से जुड़े नियम और पीएम किसान ई-केवाईसी से जुड़े नियम शामिल हैं. इन सभी बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. जिस वजह से इन नियमों से अवगत होना बेहद जरूरी है.
आईटीआर भरने पर फाइन
More Related News