
आईटीआर दाखिल करने के लिए नया पोर्टल शुरू करेगा आयकर विभाग, रिफंड में होगी आसानी
NDTV India
ITR का नया वेब पोर्टल नये फीचर से लैस होगा और इससे करदाताओं को जल्द रिफंड जारी करने में भी मदद मिलेगी. नए पोर्टल में करदाताओं की सुविधा के लिये कई तरह की सहायता के उपाय भी किए गए हैं.
आयकर विभाग (Income Tax Department ) जून की शुरुआत में करदाताओं के लिए एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल (E-filing web portal) शुरू करने जा रहा है. इसका इस्तेमाल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने और अन्य टैक्स संबंधित कार्यों के लिए किया जा सकेगा. नया वेब पोर्टल नये फीचर से लैस होगा और इससे करदाताओं को जल्द रिफंड जारी करने में भी मदद मिलेगी. नए पोर्टल में करदाताओं की सुविधा के लिये कई तरह की सहायता के उपाय भी किए गए हैं.More Related News