आईएस में शामिल ब्रिटिश युवकों के स्मार्ट फ़ोन से क्या मिला?
BBC
सीरिया में रहे कुछ युवाओं के स्मार्टफ़ोन तक पहुंच हासिल करके पत्रकार मुबीन अज़हर ने पता लगाने की कोशिश की कि वे तथाकथित इस्लामिक स्टेट में क्यों शामिल हुए और उनके साथ क्या हुआ?
पत्रकार मुबीन अज़हर ने सीरिया में लड़ रहे ब्रिटेन के कुछ युवाओं के स्मार्टफ़ोन तक पहुँच हासिल की और उनके सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश की कि वे तथाकथित इस्लामिक स्टेट में क्यों शामिल हुए. और उनके साथ क्या हुआ? एक अनुमान के अनुसार इस्लामिक स्टेट और इसके जैसे दूसरे संगठनों में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के करीब 900 लोगों ने मुल्क छोड़ा. ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाला संगठन लगभग 14 हज़ार लोगों की मौत का ज़िम्मेदार था और आज तक इस संगठन में शामिल हुए बहुत से ब्रिटिश लड़ाकों के बारे में पता नहीं चल सका है. सीरिया में आईएस के युद्ध के बाद, संडे टाइम्स के लिए मध्य पूर्व के संवाददाता लुई कैलाग़ान ने, एक स्थानीय अनुवादक के साथ मिलकर काम करते हुए, एक स्मार्टफ़ोन से मिली फ़ाइलों पर आधारित हार्ड ड्राइव हासिल कर लीं. इसकी तस्वीरें, वीडियो फ़ुटेज और स्क्रीन ग्रैब्स, को बीबीसी की एक नई डॉक्यूमेंट्री में देखा जा सकता है.More Related News