
आईएफएस आधिकारी के पास होती है ये पावर, जानें काम, जिम्मेदारी और कैसे करें तैयारी
ABP News
आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है. यूपीएससी द्वारा सिविस सर्विसेज एग्जाम देना होता है.
इंडियन फॉरेन सर्विस यह भारतीय विदेश मंत्रालय को चलाने के लिए एक खास सेवा है. जो भारत के बाहर होने वाले कार्यों को मैनेज करती है. आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) दूसरे देशों यानी कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा भारत के साथ दूसरे देश के कल्चरल रिश्ते को कैसे बढ़ावा देना इसकी जिम्मेदारी भी आईएफएस ऑफिसर को होती है. यह एक बेहद ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है.आप आईएफएस आधिकारी बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को जरूर पढ़ें.
कैसे बनते हैं आईएफएस ऑफिसरआईएफएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है. यूपीएससी द्वारा सिविस सर्विसेज एग्जाम देना होता है. परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है. इसे पास करने वाले स्टूडेंट्स ही आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) स्तर की जॉब पा सकते हैं. परीक्षा में हासिल किए गए अंकों और आपकी प्रिफरेंस के आधार पर ही किसी सर्विस में आपका चयन हो सकता है.