
आईएएस की तैयारी कर रहें हैं तो यहां पाएं A to Z जानकरी, ऐसे मिलगी सफलता
ABP News
UPSC Civil Services Exam 2022: यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपको यूपीएससी से संबंधित सभी जानकरी प्राप्त होगा.
UPSC Civil Services Exam 2022: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर आईएएस ( IAS ), आईपीएस ( IPS ), आईआरएस ( IRS ), आईएफएस ( IFS ) बनना इस देश के लाखों युवाओं का सपना होता है. हर वर्ष फरवरी महीने में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करता है और 10 लाख से ज्यादा युवा इस सर्वोच्च सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. हर वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों होती है. प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज का सेलेक्शन भी सिविल सर्विस एग्जाम के साथ साथ होता है.
सिविल सेवा के लिए योग्यताइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. या आपके पास एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री और इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो.