आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे खाईं में बदली सड़क, बाल-बाल बचे लोग, तस्वीरों में देखें भयावह मंजर
NDTV India
IIT flyover के पास यह गड्ढा कितना जानलेवा साबित हो सकता था. करीब 10 से 15 फीट के इस गड्ढे के नीचे से नाले का पानी बह रहा है. ऐसे में कोई वाहन इसमें गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि मौके पर स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को दूर किया.
राजधानी दिल्ली के आईआईटी फ्लाईओवर (IIT flyover) के नीचे शनिवार सुबह अचानक से सड़क धंस गई और एक बड़ी खाई से बन गई. यह गड्ढा इतना बड़ा था कि कई बड़ी गाड़ियां इसमें समा सकती थीं. आईआईटी फ्लाईओवर के मेन रोड नीचे की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गड्ढा कितना जानलेवा साबित हो सकता था. करीब 10 से 15 फीट के इस गड्ढे के नीचे से नाले का पानी बह रहा है. ऐसे में कोई वाहन इसमें गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि मौके पर स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को दूर किया.More Related News