![आइसोलेशन सेंटर में बेहतर इलाज मिलने की वजह से ठीक हो रहे गंभीर मरीज, DM ने की डॉक्टरों की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/d39f1ccda9a327378f240cbfdbbf7d92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आइसोलेशन सेंटर में बेहतर इलाज मिलने की वजह से ठीक हो रहे गंभीर मरीज, DM ने की डॉक्टरों की तारीफ
ABP News
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारी, डाक्टर और कर्मियों के समर्पण भरे प्रयासों से सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान बचाने में सफलता मिली है. इससे यहां के स्वास्थ्य महकमें की प्रतिष्ठा बढ़ी है.
जहानाबाद: मौजूदा समय में हर तरफ बिहार के स्वास्थ्य व्यावस्था को लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है. लेकिन इसी बीच कुछ आइसोलेश सेंटर और अस्पताल ऐसे हैं, जहां की बेहतर व्यवस्था के वजह से गंभीर मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट रहे हैं. बिहार के जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम कॉलेज में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर भी उनमें से एक हैं. सेंटर में उपल्बध ऑक्सीजन, पर्याप्त दवाओं और इलाज के अन्य सुविधाओं के सुखद परिणाम सामने आ रहें है. खुद डीएम कर रहे निगरानीMore Related News