
आइसलैंड ने दुनिया के सामने पेश किया शानदार उदाहरण, संसद में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा
ABP News
आइसलैंड ने दुनिया के सामने नया और शानदार उदाहरण पेश किया है. यहां की संसद में महिला सांसदों की संख्या पुरुषों से ज्यादा हो गई है.
रिक्जेविकः आइसलैंड ने महिलाओं के बहुमत वाली संसद को चुना है. यह फैसला उत्तरी अटलांटिक के द्वीपीय राष्ट्र में लैंगिक समानता के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. रविवार को मतगणना खत्म हनो के बाद महिला उम्मीदवारों ने आइसलैंड की 63 सदस्यीय संसद 'अल्थिंग' में 33 सीटों पर सफलता हासिल की. प्रधानमंत्री कैटरीन जेकब्सडॉटिर के नेतृत्व वाली निवर्तमान गठबंधन सरकार में तीन दलों ने शनिवार को हुए मतदान में कुल 37 सीटें जीतीं. गठबंधन को पिछले चुनाव की तुलना में दो सीटें अधिक मिली है और सत्ता में बने रहने की संभावना नजर आ रही है.
राजनीति की प्रोफेसर सिल्जा बारा ओमर्सडॉटिर ने कहा कि पिछले एक दशक से वामपंथी दलों द्वारा लागू लैंगिक कोटा आइसलैंड के राजनीतिक आयाम में एक नया मानदंड बनाने में कामयाब रहा है. उन्होंने कहा, ''उम्मीदवारों का चयन करते समय लैंगिक समानता की उपेक्षा करना अब स्वीकार्य नहीं है.''