MoreBack to News Headlines

आइसक्रीम स्टिक वाली इडली की वायरल तस्वीर पर दिलचस्प बहस
BBC
चर्चित भारतीय व्यंजन इडली को आइसक्रीम स्टिक में लगाकर पेश किए जाने को कई लोग क्रिएटिविटी कह रहे हैं, तो कई इसकी आलोचना कर रहे हैं.
भारत के एक लोकप्रिय व्यंजन की एक वायरल तस्वीर ने ट्विटर पर एक दिलचस्प बहस छेड़ दी है.
इस वायरल तस्वीर में इडली को आइसक्रीम स्टिक में लगाकर परोसा गया है. साथ में हैं सांभर.
इडली और सांभर दक्षिण भारतीय व्यंजन है, जिसकी लोकप्रियता देश-विदेश में हैं.
एक ओर जहाँ आइसक्रीम स्टिक में इ़डली को लगाकर पेश किए जाने को कुछ लोगों ने पसंद किया है, वहीं कई लोग इसे डरावना प्रयोग बता रहे हैं.
ऐसा लगता है कि ये तस्वीर बेंगलुरू की है.
More Related News