![आइसक्रीम खाने के लिए पायलट गया हद से बाहर, शहर के बीच करा दी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/104fd60a32f237a2586bf3ae4b6a863e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आइसक्रीम खाने के लिए पायलट गया हद से बाहर, शहर के बीच करा दी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
ABP News
आइसक्रीम का शौक पूरा करने के चक्कर में एक पायलट मुसीबत में फंस गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध लैंडिंग के आरोप में मामला दर्ज किया है. 7 सितंबर को आरोपी पायलट के खिलाफ मामले की सुनवाई होगी.
हम सभी को आइसक्रीम खाने का शौक होता है, लेकिन शौक पूरा करने के चक्कर में कुछ लोग हद से बाहर चले जाते हैं. कनाडा में कुछ ऐसा ही विचित्र मामला देखने में आया. एक छोटे शहर के बीचोबीच पायलट ने आइसक्रीम खाने के लिए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. लेकिन, उसे अपना शौक पूरा करना भारी पड़ गया. पुलिस ने अवैध लैंडिंग के आरोप में पायललट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आइसक्रीम का शौक पूरा करना पायलट को पड़ा भारीMore Related News