![आंध्र प्रदेश : विजाग में दो अलग-अलग वारदातों में 2 बच्चों समेत 10 की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-04/5mod9fto_vizag-shocker_625x300_16_April_21.jpg)
आंध्र प्रदेश : विजाग में दो अलग-अलग वारदातों में 2 बच्चों समेत 10 की मौत
NDTV India
पेंडुरती में एक 49 वर्षीय युवक को उसके पड़ोसी के घर में हाथ में खून से सनी हांसिया लिए गिरफ्तार किया गया है. खून में लथपथ छह शव घर में मिले हैं.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग वारदातों में एक परिवार के छह और दूसरे परिवार के चार लोग रहस्यमय हालात में मृत पाए गए हैं. विजाग की मिथिलापुरी कॉलोनी के 51 वर्षीय सुनकारी बांगलरू नायडू, उनकी पत्नी सुनकारी निर्मला, उनका एक 19 वर्षीय बेटा दीपक और दूसरा 29 वर्षीय कश्यप घर पर मृत पाए गए हैं. नायडू बहरीन में करीब 10 वर्षों से काम कर रहे थे.More Related News