
आंध्र प्रदेश में शक के चलते प्रेमिका और उसके परिजन को जिंदा जलाने की कोशिश, तीन घायल, हिरासत में आरोपी
ABP News
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की है. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
विजयनगरमः आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दिल दहलाने मामला सामने आया है. पुष्पाटी रेगी मंडल के चौडुवाड़ा गांव में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने की घटना सामने आई है. विजयनगरम जिले के पुलिस अधीक्षक, एम. दीपिका ने कहा कि रामबाबू और रामूलम्मा पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों ने छह महीने पहले अपने परिजनों और गांववालों को समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी कर लिया था और दोनों की सगाई भी हो गई थी. बहन और उसका बेटा भी झुलसापुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रामबाबू और रामूलम्मा के बीच मतभेद शुरू हो गए थे. गांव के लोगों ने समझाया भी था, फिर भी रामबाबू ने शक की वजह से रामूलम्मा की हत्या करने की कोशिश की. 20 अगस्त को रात 2 बजे करीब जब रामूलम्मा अपने घर के बाहर सो रही थी तब रामबाबू ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. उसने रामूलम्मा (21) को जिंदा जलाने की कोशिश की, पास में सोए हुए रामूलम्मा की बहन संतोषी (26) और बहन का बेटा अरविंद (8) भी आग की चपेट में आ गए और तीनों आग से झुलस कर घायल हो गए.More Related News