![आंध्र प्रदेश में बाढ़ का कहर, सीएम नायडू बोले- पार्टी के सभी सांसद-मंत्री जमीनी स्तर पर हेल्प करें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66d482d386512-andhra-flood-010554383-16x9.jpeg)
आंध्र प्रदेश में बाढ़ का कहर, सीएम नायडू बोले- पार्टी के सभी सांसद-मंत्री जमीनी स्तर पर हेल्प करें
AajTak
चंद्रबाबू नायडू ने स्पष्ट किया कि पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक भी जमीनी स्तर पर जाकर काम करें. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में उनकी भागीदारी की जल्द ही समीक्षा की जाएगी. सीएम ने कहा कि लोगों में हमारे बारे में अच्छी धारणा तभी बनेगी, जब हम सत्ता में रहते हुए प्रभावी तरीके से काम करेंगे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को तेलुगू देशम पार्टी (TDP) कार्यकर्ताओं को राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया. दरअसल, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे भयंकर बाढ़, भूस्खलन के हालात बन गए हैं. इसके साथ ही सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने राज्य में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक टेलीकांफ्रेंस के दौरान निर्देश जारी किए.
मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि राज्य में अप्रत्याशित बाढ़ ने गंभीर रूप से तबाही मचाई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी टीडीपी ने अपने खर्चे पर लोगों की यथासंभव मदद की थी, उन्होंने कहा कि जब भी उनकी पार्टी सत्ता में होती है, तो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाते हैं कि लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
TDP प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश देते हुए कहा कि कृष्णा नदी बेसिन पर रहने वाले सभी लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. उन्हें हर संभव मदद सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की सहायता की जरूरत है, तो संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित करें.
चंद्रबाबू नायडू ने स्पष्ट किया कि पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक भी जमीनी स्तर पर जाकर काम करें. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में उनकी भागीदारी की जल्द ही समीक्षा की जाएगी. सीएम ने कहा कि लोगों में हमारे बारे में अच्छी धारणा तभी बनेगी, जब हम सत्ता में रहते हुए प्रभावी तरीके से काम करेंगे.
सीएम नायडू ने कहा कि हुद हुद चक्रवात के दौरान विशाखा क्षेत्र में स्थिति सामान्य करने के लिए हम पूरे एक सप्ताह तक वहां रहे, जिसके बाद 2019 के चुनावों में उन्होंने टीडीपी के चार उम्मीदवारों को चुना और हाल के चुनावों में उन्होंने भारी बहुमत दिया.
पार्टी कार्यकर्ताओं से रविवार से तीन दिन तक जमीनी स्तर पर काम करने का आह्वान करते हुए चंद्रबाबू ने याद किया कि 30 साल पहले इसी दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन तीन दशकों में उन्होंने कई सकारात्मक और नकारात्मक स्थितियों को देखा है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए बलिदान का अध्ययन किया जा रहा है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन जैसी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206165538.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206164103.jpg)
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162341.jpg)
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162028.jpg)
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.