
आंध्र प्रदेश में पुलिस के साथ एनकाउंटर में 6 माओवादी ढेर, ओडिशा के मलकानगिरि में भी हुई मुठभेड़
ABP News
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादियों ने पहाड़ी पर से पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी और ‘‘बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया.’’
अमरावती/ मलकानगिरि: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार तड़के राज्य पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' के साथ कथित मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तीन महिला सदस्य सहित कुल छह कथित माओवादी मारे गए. वहीं, पड़ोसी ओडिशा के मलकानगिरि जिले में भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. अधिकरियों के मुताबिक मारे गए माओवादिया में जिला समिति कमांडर सांदे गंगिया शामिल है. विशाखापत्तनम के पुलिस अधीक्षक बी कृष्ण राव ने बताया कि अब तक मारे गए 5 माओवादियों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक महिला सदस्य की पहचान की जानी बाकी है. उन्होंने बताया कि माम्पा पुलिस थाने के तहत आने वाले तीगलमिट्टा जंगल क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) और राज्य के नक्सल रोधी बल ग्रेहाउंड्स के बीच मुठभेड़ हुई.More Related News