![आंध्र प्रदेश के सांसद गिरफ्तार, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जमानत रद्द करने की थी मांग](https://c.ndtvimg.com/2019-05/aqfmig88_jagan-mohan-reddy-oath-pti-650_650x400_30_May_19.jpg)
आंध्र प्रदेश के सांसद गिरफ्तार, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जमानत रद्द करने की थी मांग
NDTV India
सांसद ने कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जमानत रद्द करने की मांग उठाई थी.
आंध्र प्रदेश के सांसद कनुमारी रघुरामा कृष्णम राजू (Kanumuri Raghurama Krishnam Raju) को सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर राज्य की प्रतिष्ठा के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. सांसद ने कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की जमानत रद्द करने की मांग उठाई थी.राजू आंध्र प्रदेश की नरसापुरम लोकसभा सीट से सांसद हैं. वो सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) के ही सांसद हैं, लेकिन काफी समय से बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. उनकी गिरफ्तारी हैदराबाद में उनके आवास से आंध्र प्रदेश की सीआईडी ने की.More Related News