
आंध्र प्रदेश का वो मंदिर जो रेत में दफ़न हो रहा है
BBC
ठीक 13 महीने पहले, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ज़िले में पेन्ना नदी के तट पर रेत के बीच दबा एक मंदिर मिला था.
ठीक 13 महीने पहले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ज़िले में पेन्ना नदी के तट पर रेत के बीच दबा एक मंदिर मिला था. गांव के युवाओं ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान इस इलाके में खुदाई की थी. इसी दौरान इन लोगों को ये मंदिर मिला, जो शायद सात या आठ दशक से रेत के अंदर दफन था. यह नागेश्वरस्वामी मंदिर है. पेरुमाल्लापाडु गांव के लोग इन्हें अपना ईष्ट देवता मानते हैं. जब आसपास के गांववालों को इस मंदिर के बारे में पता चला तो बड़ी संख्या में लोग इसके दर्शन के लिए आने लगे. लेकिन अब इस मंदिर का क्या हाल है? वीडियोः बीबीसी तेलुगू (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News