
आंध्र प्रदेश: कई ज़िले भारी बारिश-बाढ़ से प्रभावित, बारह लोगों की मौत
The Wire
शुक्रवार को रायलसीमा के तीन ज़िलों एवं एक दक्षिणी तटीय ज़िले में भारी वर्षा होने से भयंकर तबाही हुई है. आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम की तीन बसें कडप्पा ज़िले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में फंस गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई और 18 अन्य लापता हो गए.
अमरावती: आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को रायलसीमा के तीन जिलों एवं एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटीमीटर तक भारी वर्षा होने से भयंकर तबाही हुई है और वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.
कडप्पा जिले में अब भी 12 लोग लापता हैं तथा वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों ने आकस्मिक बाढ़ में फंसे कई लोगों को बचाया.
द न्यूज मिनट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की तीन बसें शुक्रवार को कडप्पा जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में फंस गई. जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई और 18 अन्य लापता हो गए.
बचावकर्मियों ने 12 शव निकाले और राजमपेट क्षेत्र में लापता लोगों की तलाशी में लगे रहे.